पोश एक्ट पर जागरूकता व्याख्यान, साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन
श्रीगंगानगर के डॉ. बी. आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में आंतरिक शिकायत समिति, विद्यार्थी परामर्श एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में पोश एक्ट पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। प्रोफेसर डॉ. विक्रम सिंह देयोल ने अधिनियम के प्रावधानों, शिकायत प्रक्रिया और सुरक्षित कार्यस्थल के महत्व पर जानकारी दी। साथ ही राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर स्वदेशी संकल्प दौड़, जागरूकता रैली, भाषण व वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा योग-ध्यान सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पूर्व पोक्सो अधिनियम पर भी जानकारी दी गई।

No comments