Breaking News

योगी बाबा दीवाली नाथ की जलधारा तपस्या जारी


श्रीगंगानगर केक पुरानी आबादी रामनगर महिला पार्क के पास स्थित प्राचीन बाबा बालकनाथ टीले में योगी महंत दीवाली नाथ की चालीस दिवसीय जलधारा तपस्या जारी है। इस दौरान योगी बाबा दीवाली नाथ द्वारा इस कड़कड़ाती सर्दी में प्रतिदिन प्रात: 5 बजे से121 कोरे मटकों के ठण्डे पानी की जलधारा तपस्या की जा रही है
गत 23 दिसम्बर से शुरू हुई चालीस दिवसीय तीसरी जलधारा तपस्या 1 फरवरी रविवार तक चलेगी। समापन पर बाबा बालकनाथ जी का भजन-कीर्तन किया जाएगा तथा गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। 
ज्ञात रहे कि योगी बाबा दीवाली नाथ द्वारा भीषण गर्मी में हठतप धूणी तपस्या की जाती है।

No comments