रेन बसेरों का औचक निरीक्षण
गजसिंहपुर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए तहसीलदार मुकेश कुमार खारिया ने नगर क्षेत्र में संचालित रेन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेन बसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत कर कंबल, बिस्तर, स्वच्छता, पेयजल और बिजली जैसी सुविधाओं की स्थिति जानी।
तहसीलदार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

No comments