Breaking News

नाकाबंदी के दौरान युवक अफीम सहित गिरफ्तार


हनुमानगढ़ के पल्लू थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 51.62 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान देवाराम  पुत्र प्रेममुख, निवासी वार्ड 13 तलिया चिड़वाई खुदियाला, थाना चामू, जिला जोधपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार थानाधिकारी सुरेश मील के नेतृत्व में मेगा हाईवे सरदारशहर-पल्लू मार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे संदेह के आधार पर पीछा कर रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कोट की जेब से एक थैली 51.62 ग्राम अफीम बरामद की। 

No comments