मकर संक्रांति पर सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी
आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश विकल्पों की बढ़ती मांग के चलते कीमती धातुओं के दाम नए रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गए हैं। शहर में 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,43,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,31,100 (जीएसटी अतिरिक्त) रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक बरकरार है। सोने के साथ-साथ चांदी में भी जोरदार तेजी देखी गई है। आज सुबह चांदी की कीमत 2,86,0०0 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।

No comments