झगड़े में बीच बचाव कर रहे युवक की मौत
पीलीबंगा थाना क्षेत्र के बडोपल गांव में खेत की पानी की पाइप को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के झगड़े में बीच बचाव कर रहे एक युवक के सिर में लोहे की रॉड़ लगने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर कई जनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार परिवादी जगदीश कुम्हार (48) निवासी वार्ड 3 बडोपल ने रिपोर्ट दी कि 12 जनवरी की रात करीब 9.30 बजे बैंक ऑफ इंडिया के पास बडोपल में पवन कुमार मेघवाल और सुरजीत सिंह के बीच पानी की पाइप को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान जसवीर सिंह सहित चार अज्ञात लोग भी मौजूद थे, जिनके पास लाठियां और लोहे की रॉड थीं। पवन व सुरजीत के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

No comments