Breaking News

युवक से मारपीट करके मोबाइल लूटा


श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी के चांदनी चौक के निकट लोहड़ी पर्व की शाम को बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवक से मारपीट करके मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने पीडि़त युवक की भाभी की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी एएसआई राजवीर ने बताया कि वार्ड नम्बर 6 प्रभु चौक निवासी अंजू नायक ने रिपोर्ट दी कि वह अपने देवर सुनील नायक के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रही थी। रास्ते में चांदनी चौक पर बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। अज्ञात युवकों ने मेरे देवर के साथ मारपीट की और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये। अज्ञात युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। 

No comments