Breaking News

सड़क हादसों में श्रीगंगानगर व पदमपुर के दो युवकों की मौत


बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग सड़क हादसों में श्रीगंगानगर व पदमपुर के एक-एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिये हैं।
चूनावढ़ पुलिस के एएसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि कोठी की तरफ से चूनावढ़ की ओर से आ रहे टैम्पू में बीती रात सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पू में सवार श्रीगंगानगर की मुरारी कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय पवन उर्फ रमेश पुत्र हरीकुमार की मौत हो गई, जबकि टैम्पू चालक राजेन्द्र सिंह निवासी 16बीबी घायल हो गया। राजेनद्र सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
इधर पदमपुर पुलिस थाना प्रभारी सुमन जयपाल ने बताया कि जलौकी मार्ग पर आज सुबह कार व ट्रेक्टर-ट्रॉली की टक्कर में कार सवार युवक हरीश बदरा की मौत हो गई। 

No comments