हवेलियों के बीच गूंजी बुलेट की गडग़ड़ाहट:तापसी का 'खाकीÓ अवतार
झुंझुनूं की ऐतिहासिक हवेलियां और संकरी गलियां इन दिनों फिल्मी सितारों की चमक से गुलजार हैं। फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म 'घूंघट' के लिए मंडावा पहुंची हैं, जहां उन्होंने 'इंस्पेक्टर दुर्गा' के दमदार अवतार में शूटिंग शुरू कर दी है।
शेखावाटी बॉलीवुड के लिए परफेक्ट कैनवस बन गया है। मंडावा में फिल्म 'घूंघट' के महत्वपूर्ण दृश्यों का फिल्मांकन किया जा रहा है। निर्देशक अनुपम सिन्हा और मकबूल खान के निर्देशन में कस्बे की प्रसिद्ध झुंझुनूवाला हवेली से लेकर किशोर भवन और सर्राफा हवेली तक के मुख्य मार्ग को फिल्म के सेट में तब्दील कर दिया गया।
शेखावाटी बॉलीवुड के लिए परफेक्ट कैनवस बन गया है। मंडावा में फिल्म 'घूंघट' के महत्वपूर्ण दृश्यों का फिल्मांकन किया जा रहा है। निर्देशक अनुपम सिन्हा और मकबूल खान के निर्देशन में कस्बे की प्रसिद्ध झुंझुनूवाला हवेली से लेकर किशोर भवन और सर्राफा हवेली तक के मुख्य मार्ग को फिल्म के सेट में तब्दील कर दिया गया।

No comments