मारवाड़ के 3 राजनीतिक परिवारों के गढ़ की सीमाएं बदलीं
जोधपुर जिले में पंचायतीराज चुनाव से पहले परिसीमन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसका अंतिम ड्राफ्ट अभी जारी नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले ही बड़ा सियासी अखाड़ा बनता नजर आ रहा है।
31 दिसंबर 2025 को ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद मारवाड़ के तीन दिवंगत दिग्गज नेता परसराम मदेरणा, रामसिंह विश्नोई और खेतसिंह राठौड़ परिवारों के गढ़ (ओसियां, शेरगढ़, लूणी) में सीमाओं में बदलाव किया गया है। इसमें कई जगह एक ही गांव के लोग अलग-अलग पंचायत में वोट डालेंगे। कई जगह मूल वोट बैंक को अलग-अलग वार्ड में करके बांट दिया गया। इससे चुनाव में वोटर बंट जाने की संभावना है।
31 दिसंबर 2025 को ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद मारवाड़ के तीन दिवंगत दिग्गज नेता परसराम मदेरणा, रामसिंह विश्नोई और खेतसिंह राठौड़ परिवारों के गढ़ (ओसियां, शेरगढ़, लूणी) में सीमाओं में बदलाव किया गया है। इसमें कई जगह एक ही गांव के लोग अलग-अलग पंचायत में वोट डालेंगे। कई जगह मूल वोट बैंक को अलग-अलग वार्ड में करके बांट दिया गया। इससे चुनाव में वोटर बंट जाने की संभावना है।

No comments