'जब आप कंबल में सो रहे होते हैं, तब हमें स्कूल जाना होता है कलेक्टर अंकल'... बच्ची की मासूम गुहार
राजस्थान के चूरू जिले में इन दिनों कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. शेखावाटी अंचल में पड़ रही भीषण ठंड के बीच सरदारशहर के स्कूली बच्चों ने जिला कलेक्टर से भावुक अपील करते हुए अपनी पीड़ा सामने रखी है. बच्चों का कहना है कि सुबह-सुबह ठंड इतनी ज्यादा होती है कि खुले स्थानों पर पाला जमने के साथ बर्फ जैसी परत दिखाई देने लगती है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें रोज़ स्कूल जाना पड़ रहा है.
बच्चों ने प्रशासन से मांग की है कि मौजूदा मौसम को देखते हुए या तो स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाए या फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए.
बच्चों ने प्रशासन से मांग की है कि मौजूदा मौसम को देखते हुए या तो स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाए या फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए.

No comments