युवती पर जानलेवा हमला, पड़ोसी पर केस दर्ज
श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र की नागौरी कॉलोनी में एक युवती पर लोहे की पाइप से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौरी कॉलोनी, एसएसबी रोड निवासी 23 वर्षीय प्रियंका गर्ग पुत्री स्व. पवन गर्ग ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 15 जनवरी की रात करीब 7.30 बजे पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश ने पीछे से आकर मेरे सिर पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने पर मैं बेहोश हो गई। परिजन उसे सरकारी अस्पताल के बजाय निजी अस्पताल ले गए, जहां कई अस्पतालों ने गंभीर हालत देखते हुए इलाज से मना कर दिया।

No comments