Breaking News

एसडी गल्र्स स्कूल में छात्रा की मौत का मामला


श्रीगंगानगर के एसडी गल्र्स स्कूल में कक्षा 12 वीं की छात्रा रमनदीप की मौत के मामले में मृतका के पिता ने कोतवाली थाना में परिवाद देकर स्कूल प्रिंसीपल सहित स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाये हैं। दोपहर डेढ़ बजे तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। ऐसे में शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया।
जानकारी के अनुसार पुरानी आबादी के वार्ड नम्बर 14 निवासी विजय कुम्हार ने परिवाद में बताया कि मेरी बेटी रमनदीप एसडी गल्र्स स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी। विगत 8 जनवरी को मैंने प्रिंसीपल कमलेश कटारिया, कृष्ण वर्मा, किरण मैडम व अन्य स्कूल स्टाफ को मिल कर बताया था कि रमनदीप की तबीयत खराब है। वह अकेली प्रेक्टिकल देने नहीं आ सकती। इस पर स्कूल प्रबंधन ने बेटी के साथ रहने की अनुमति नहीं दी और फीस मांगी। मैंने 11 हजार 960 रुपए फीस जमा करवा दी। चार हजार रुपए अधिक जमा करवाये, इसकी रसीद भी नहीं दी।

No comments