Breaking News

जलदाय विभाग की डिग्गी से पानी चोरी



श्रीगंगानगर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल योजना से अवैध रूप से पानी चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस थाना चूनावढ़ में कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार झुंझुनूं निवासी जेईएन प्रवीण भास्कर ने रिपोर्ट दी कि उपखंड के अधीन जनता जल योजना 5 जी छोटी पर कार्यरत कार्मिक सुरजीत सिंह द्वारा काश्तकार रामपाल व कुलदीप सिंह से मिलीभगत कर विभागीय वाटरवक्र्स की डिग्गी से अवैध रूप से पानी चोरी किया गया। 

No comments