जलदाय विभाग की डिग्गी से पानी चोरी
श्रीगंगानगर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल योजना से अवैध रूप से पानी चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस थाना चूनावढ़ में कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार झुंझुनूं निवासी जेईएन प्रवीण भास्कर ने रिपोर्ट दी कि उपखंड के अधीन जनता जल योजना 5 जी छोटी पर कार्यरत कार्मिक सुरजीत सिंह द्वारा काश्तकार रामपाल व कुलदीप सिंह से मिलीभगत कर विभागीय वाटरवक्र्स की डिग्गी से अवैध रूप से पानी चोरी किया गया।

No comments