हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी मादक पदार्थ तस्कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में एजीटीएफ, डीएसटी एवं संगरिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया। संगरिया थाना क्षेत्र में पंजाब की ओर से आ रहे तस्करों की सूचना पर नाकाबंदी की गई, जहां आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। आरोपी लंबे समय से हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों में फरारी के दौरान बड़े नशा तस्करों और गैंगस्टरों के संपर्क में था। आरोपी हनुमानगढ़ जिले में एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट के प्रकरणों में वांछित था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है।

No comments