कार की टक्कर से तीन जने घायल
श्रीविजयनगर के चक 23 जीबी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे युवक सहित तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में पुलिस थाना श्रीविजयनगर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार चक 23 जीबी निवासी घनश्याम नायक ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र कुम्भाराम 5 जनवरी की शाम करीब 4.30 बजे चक 23 जीबी बस स्टैंड पर श्रीविजयनगर आने के लिए बस के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान सूरतगढ़ से अनूपगढ़ की ओर जा रही कार ने तेजगति से गलत साइड में आकर मेरे बेटे कुम्भाराम को टक्कर मार दी।

No comments