असावरा-इंदौर वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी:डूंगरपुर-उदयपुर के बीच कोच पर मारे पत्थर
अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन पर दो दिन पहले पत्थरबाजी की घटना हुई। ट्रेन एक महिला सहित अन्य यात्रियों को चोट आई और ट्रेन के कोच के कांच को नुकसान पहुंचा। रेलवे सुरक्षा बल ने इस मामले में दो बच्चों को डिटेन किया है।
असावरा से इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेन 19316 वीरभूमि एक्सप्रेस पर उदयपुर से जावर माइंस और जयसमंद रेलवे स्टेशन के बीच सरसिया फाटक के समीप असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके। घटना में ट्रेन के अंदर जनरल कोच में बैठी एक महिला, 1 पुरुष यात्री को चोट आई है, जबकि डिब्बों के कांच टूट गए।

No comments