स्कूलों में थर्ड टेस्ट 27 व 28 जनवरी को:फाइनल एग्जाम का रिजल्ट तीस मार्च को
राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में इस बार एक अप्रैल से सेशन शुरू करने के लिए एग्जाम की डेट्स में फेरबदल किया गया है। शिक्षा विभाग ने अपने सालाना कलेंडेर में फेरबदल करते हुए रिजल्ट तीस मार्च को ही घोषित करने के आदेश कर दिए हैं। वहीं थर्ड टेस्ट अब 27 व 28 जनवरी को होंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्तावों में शिविरा पंचांग में संशोधन किया गया है। पहले थर्ड टेस्ट पांच से सात फरवरी को होने वाले थे लेकिन अब ये जनवरी के अंतिम दिनों में होंगे।

No comments