जोधपुर के घी कारोबारी के 5 ठिकानों पर छापे| SBT News | Rajasthan News
About This Video: जोधपुर में घी के बड़े कारोबारी समूह मालाणी डेयरी पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जोधपुर में आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार 15 जनवरी की अलसुबह समूह के पांच अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई व्यवसायी घनश्याम सोनी और उनसे जुड़ी फर्मों पर की जा रही है। मंडोर मंडी, न्यू पॉवर हाउस रोड, बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया, भीतरी शहर स्थित पैतृक निवास और शास्त्री नगर स्थित बंगले पर दस्तावेजों की गहन जांच जारी है। कार्रवाई के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। 👍 वीडियो पसंद आए तो Like करें 🔁 ज्यादा से ज्यादा Share करें 📌 हमारे चैनल को Subscribe करें 🔔 ब्रेकिंग बिजनेस अपडेट्स के लिए Bell Icon Press करना न भूलें #Jodhpur #IncomeTaxRaid #MalaniDairy #ITDepartment #BusinessNews #Raid #RajasthanNews #BreakingNews #TaxInvestigation #SBTNews
No comments