रीट भर्ती परीक्षा 17 जनवरी से शुरू: फेस ऑथेंटिकेशन के बाद मिलेगी एंट्री
कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 17 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस बार फेस ऑथेंटिकेशन और ष्टष्टञ्जङ्क निगरानी जैसी कड़ाई बरती जा रही है। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है। इस चार दिवसीय परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए उदयपुर में 110 केंद्राधीक्षक और 177 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 24 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

No comments