श्रद्धालुओं को अब नहीं पड़ेगा भटकना
राम मंदिर में प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दर्शन व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं। इसका उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं को जूता-चप्पल, मोबाइल और अन्य सामान जमा करने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और उन्हें लंबा इंतजार भी न करना पड़े।
रामजन्मभूमि परिसर के दक्षिण-पूर्वी कोने में स्थित गणेश मंदिर के पास एक नया जूता-चप्पल घर बनकर तैयार हो गया है। इसके अलावा यात्री सुविधा केंद्र के सामने एक बड़ा लाकर रूम भी बनाया जा रहा है।

No comments