Breaking News

खाटू नगरी में 10 करोड़ के मास्टर प्लान से भक्तों को मिलेगी गंदगी से मुक्ति


बाबा खाटूश्यामजी के दरबार में हाजिरी लगाने वाले करोड़ों भक्तों के लिए एक बेहद सुकून भरी खबर है। मंदिर प्रशासन और स्थानीय नगर निकाय ने मिलकर खाटू नगरी की सूरत बदलने के लिए एक मेगा प्रोजेक्ट तैयार किया है। करीब 10 करोड़ रुपये की लागत वाला यह विशेष प्लान न केवल मंदिर की स्वच्छता को नए स्तर पर ले जाएगा, बल्कि भक्तों के अनुभव को भी पूरी तरह बदल देगा।नए प्लान के तहत एक अत्याधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित की जा रही है। इसकी क्षमता इतनी जबरदस्त होगी कि यह प्रतिदिन करीब 50 क्विंटल कचरे का निस्तारण कर उसे पूरी तरह से 'गायबÓ यानी प्रोसेस कर देगा। 

No comments