धौलपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई:रीको की भोले बाबा डेयरी पर छापेमारी जारी
धौलपुर जिले के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भोले बाबा डेयरी पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम के पहुंचने से डेयरी प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम परिसर में गहन जांच-पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम तड़के डेयरी पहुंची और परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस बल ने डेयरी परिसर के बाहर सुरक्षा घेरा बनाया।

No comments