Breaking News

कल्याण भूमि समिति ने शुरू की दूसरी शव-वाहन सेवा


श्रीगंगानगर के पदमपुर रोड स्थित श्री कल्याण भूमि समिति ने जनसेवा के तहत एक और शव-वाहन सेवा प्रारंभ की है। समिति को लगभग 20 वर्ष पूर्व श्री राम शरणम ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त वाहन पुराना हो जाने पर, गंगानगर के मित्तल परिवार के सहयोग से नया शव-वाहन भेंट किया गया।
समिति अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने बताया कि सर्दियों में मृत्यु-दर बढऩे से अतिरिक्त शव-वाहन की आवश्यकता महसूस हुई। इसके चलते पुराने वाहन को भी तैयार कराया गया, जिसमें राम शरणम ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन लाल कथूरिया का विशेष योगदान रहा। 10 जनवरी को दूसरे शव-वाहन की सेवा विधिवत शुरू की गई। वाहन की चाबी वरिष्ठ सदस्य बनवारी लाल गोयल एवं मोहन लाल कथूरिया ने चालक को सौंपी।

No comments