डीजे व पैलेस संचालकों के साथ पुलिस की बैठक
श्रीगंगानगर में पुलिस प्रशासन की ओर से 11 जनवरी रविवार को थाना कोतवाली, श्रीगंगानगर में कोतवाली क्षेत्र एरिया में कार्यरत डीजे व पैलेस संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस प्रशासन के आदेशानुसार पैलेस में रात्रि के समय डीजे बजाने की समय-सीमा रात 10 बजे तक निर्धारित की गई। इसके साथ ही मदिरापान पर नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता सहित अन्य सुरक्षा व कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। पुलिस ने निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

No comments