पारा 1.4 डिग्री पर पहुंचा, धूप निकलने से मौसम खुला, मगर शीत लहर जारी
श्रीगंगानगर जिले में शीत लहर जारी है। सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे धूप निकली, मगर शीतलहर के चलते धूप बेअसर रही। धूप के बाद भी वातावरण में ठिठुरन बनी रही।
अगर पिछले 24 घंटों के तापमान की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री से लुढककर 1.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है और अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार-सोमवार की मध्य रात से आई धुंध आज सुबह 11 बजे तक छाई रही। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। ठंडी हवाओं से वातावरण में ठिठुरन बनी रही। वहीं बादलवाही की वजह से सूर्यदेव के दर्शन देरी से हुए।
No comments