Breaking News

ठेकेदार पर हमला करके शराब व नगदी लूटी


हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव उज्जलवास में स्थित शराब ठेका लूट लिया गया। एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने ठेकदार व उसके साथी पर हमला करके पौने दो लाख रुपए की नगदी व शराब की पेटियां लूट ली और फरार हो गये। पुलिस के अनुसार शराब ठेकेदार विजेन्द्र सिंह जाट निवासी भाडी ने रिपोर्ट में बताया कि ग्राम पंचायत उज्जलवास का शराब ठेका वर्ष 2025-26 के लिए विश्वजीत सिंह के नाम आवंटित है, जिसमें वह पार्टनर है और संचालन वही करता है। घटना 10 जनवरी की शाम करीब 7:45 मैं और उसका सहायक सुरेन्द्र ठेके के अंदर बैठे थे। इसी दौरान राकेश मेहरा, पंकज नायक, शेर सिंह, संदीप धानक सहित करीब 5-6 अन्य लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर ठेके पर पहुच गए। 

No comments