चांदी ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े, 2.65 लाख पर पहुंची
कीमतों में आए भारी उछाल के बीच एक बार फिर से चांदी की चर्चा तेज हो गई है। सोमवार सुबह से चांदी ने एमसीएक्स पर अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चांदी की कीमत में एक ही दिन बाद करीब 12 हजार रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज चांदी का भाव भारी उछाल के साथ 2,65,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया, जो शनिवार को हाजिर बाजार बंद होने के दौरान 2,53000 रुपए प्रति किलो था।
शहर के चांदी व्यवसायी ओम ज्वैलर्स के संचालक जेपी सोनी का कहना है कि इस तेजी के बाद भी निवेशकों और आम लोगों का रूझान चंादी की खरीदारी की तरफ है।

No comments