सूने घर से लाखों रुपए का सोना व नगदी चोरी
हनुमानगढ़ के खुईयां पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मंदरपुरा में स्थित सूने मकान से अज्ञात चोर लाखों रुपए का सोना-चांदी व नगदी चोरी करके ले गये।
पीडि़त 55 वर्षीय सुल्तान पुत्र वली मोहम्मद ने रिपोर्ट दी कि वह अपने मकान को बंद करके परिवार सहित खेत गया हुआ था। दोपहर 12 बजे घर वापिस आये, तो मकान के ताले टूटे हुए थे। मकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था।
आलमारी व संदूक खुली पड़ी थी। आलमारी से 70 हजार रुपए की नगदी, सोने के सात लॉकेट, दो चांदी की पायल जोड़ी गायब थी। अज्ञात चोर घर से सोना, चांदी व नगदी चोरी करके ले गये। मुकदमे की जांच हवलदार ग्यारसीलाल को सौंपी गई है।

No comments