पिस्तोल की नोक पर जूतों के दुकानदार से लूट
हनुमानगढ़ के टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र में पन्नीवाली से पीरकामडिय़ा मार्ग पर बाइक सवार एक दुकानदार से पिस्तोल की नोक पर नगदी लूट ली गई। पीडि़त जूतों की दुकान चलाता है और बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव मंदरपुरा खुईयां निवासी 27 वर्षीय संदीप तिवाड़ी ने रिपोर्ट दी कि मैं योगेन्द्र सुथार निवासी नाईवाला के साथ पार्टनरशिप में हनुमानगढ़ में जूतों की दुकान चलाता हूं। मैं रात साढ़े आठ बजे बाइक पर नाईवाला की तरफ जा रहा था। पन्नीवाली व पीरकामडिय़ा के बीच बाइक सवार दो युवकों ने मुझे रोक लिया। मुझे पिस्तोल दिखा कर मेरे से 70 हजार रुपए की नगदी छीन ली।

No comments