किसानों ने गंगा सिंह चौक पर डाला पड़ाव
श्रीगंगानगर में पंजाब में फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के दौरान बीकानेर कैनाल में 1500 क्यूसेक पानी की आपूर्ति देने के विभाग के दावे से आशंकित किसानों ने अपनी मांागों को लेकर आज दोपहर को महाराजा गंगा सिंह चौक पर पड़ाव डाला।
किसानों की मांग है कि नहरबंदी फवरी के प्रथम सप्ताह से ली जाए, ताकि जनवरी के अंत तक दो-दो सिंचाई सुविधाएं मिल सके। हुसैनीवाला से पुरानी बीकानेर कैनाल के माध्यम से 45 आरडी पर पूरा पानी लेने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था का ट्रायल किया जाए, जिससे किसानों को बारी पिटने की आशंका नहीं रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार को नहरबंदी से पूर्व पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। फिरोजपुर फीडर का पुनर्निर्माण होना चाहिए। बंदी से पूर्व किसानों के लिए खखां हैड पर 2500 क्यूसेक पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। बंदी के दौरान अगर पानी नहीं मिला तो किसानों की फसलेें नष्ट हो जाएंगी।

No comments