Breaking News

स्वर्णकार का सोना लेकर फरार कारीगर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, सोना व नगदी बरामद


हनुमानगढ के संगरिया कस्बे के स्वर्णकार का 300 ग्राम सोना लेकर फरार कारीगर को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जा से कुछ सोना व नगदी बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार चोरी करने के आरोप में पश्चिम बंगाल निवासी 45 वर्षीय जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 79 ग्राम सोना व 41 हजार रुपए नगद बरामद हुये हैं। गौरतल है कि विगत 21 नवम्बर को स्वर्णकार पंकज सोनी ने रिपोर्ट दी थी कि मेरी दुकान श्रीकृष्ण ज्वैलर्स पर कारीगर जाकिर हुसैन दस माह से काम करता था। मैंने जाकिर हुसैन को 600ग्राम सोना जेवरात बनाने के लिए दिया था। 

No comments