Breaking News

दो गोदामों से लाखों रुपए का ग्वार व मूंग से भरे बैग चोरी


श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र रीको में स्थित अनाज के दो गोदामों से लाखों रुपए के ग्वार व मूंग के सैकड़ों बैग चोरी हो गये। इस वारदात को लेकर चौकीदारों पर शक जताया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस के अनुसार सद्भावनानगर निवासी पवन शर्मा ने रिपोर्ट दी कि स्टार एग्री वेयर हाउसिंग एंड कोलेट्रल मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा व्यापारियों का अनाज किराये के गोदामों में संग्रहित किया जाता है। रिको क्षेत्र में हार्दिक एग्रीट्रेड प्रा. लि., एल्पनों पल्सेज प्रा. लि. तथा शक्ति एग्रो फूड प्रा. लि. के गोदाम कंपनी के अधीन किराये पर लिए गए हैं, जहां ग्वार, मूंग, जौ, चना व गेहूं का भंडारण था।

No comments