लोहड़ी पर्व व मकर संक्रान्ति के लिए लोगों ने खरीददारी
श्रीगंगानगर में लोहड़ी पर्व एवं मकर संक्रान्ति को लेकर जिला मुख्यालय पर गोलबाजार, दुर्गा मंदिर मार्केेट, गऊशाला रोड, एसएसबी रोड, पुरानी आबादी रामनगर सहित सभी बाजारों में मूंगफली, रेवड़ी, गजक, घेवर, पोपकोर्न आदि की दुकानें सजी हुई है।
बाजार में लोग लोहड़ी पर्व एवं मकर संक्रान्ति मनाने के लिए जमकर खरीददारी कर रहे हैं। कल मंगलवार को लोहड़ी पर्व एवं बुधवार को मकर संक्रान्ति पर्व मनाया जाएगा। सोमवार को धूप खिलने से गोलबाजार सहित अन्य बाजारों में लोगों की काफी चहल-पहल रही। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमडऩे से दुकानदारों के चेेहरे खिल उठे।
No comments