Breaking News

खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्रों को 28 फरवरी तक मौका


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र लाभार्थियों को योजना से पृथक करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में गिव-अप अभियान 28 फरवरी 2026 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सक्षम एवं अपात्र व्यक्तियों को स्वेच्छा से योजना से बाहर करना है, ताकि वास्तव में जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ मिल सके। अभियान को लेकर विभाग लगातार जागरूकता अभियान भी चला रहा है।
जालोर जिला रसद अधिकारी एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी आलोक झरवाल ने बताया कि अभियान के तहत अब तक जिले में 12,531 परिवारों के 56,389 सदस्यों ने स्वेच्छा से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से अपने नाम हटवा लिए हैं।ं

No comments