Breaking News

थोक मंडी में आज फूल गोभी-पत्ता गोभी सस्ती, भिंडी-ग्वार फली महंगी


जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना थोक सब्जी मंडी में आज फूल गोभी के दाम नीचे रहे। मंडी में आज फूल गोभी 6 से 10 रुपए के बीच बिकी। वहीं मटर, टमाटर, पत्ता गोभी, बैंगन, नींबू, गाजार, मूली व अन्य सब्जियों के भाव स्थिर रहे। मंडी में आज केवल बारीक हरी मिर्ची, भिंडी और ग्वार फली ही महंगे बिकीं। दूसरी ओर मुहाना मंडी स्थित आलू प्याज मंडी में आज भी दाम नीचे रहे। मंडी में आज आलू-प्याज और लहसुन के दामों में गिरावट देखी गई।

No comments