सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों के लिए पार्सल बुकिंग पर रोक
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे ने 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों के लिए पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी है। इस अवधि में नई दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार, दिल्ली सरायरोहिल्ला और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर जाने वाली ट्रेनों से पार्सल नहीं भेजे जाएंगे। इसके साथ ही इन स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी पार्सल बुकिंग की सुविधा अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों को अपने साथ निजी सामान ले जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन पार्सल के रूप में कोई भी सामग्री बुक नहीं कराई जा सकेगी।

No comments