Breaking News

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत


श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 78 जीबी के निकट पिकअप जीप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। 
पुलिस के अनुसार हादसे में मृतक की पहचान गांव खमीशा निवासी प्रकाश के रूप में हुई। उसके भाई विनोद जाट पुत्र हनुमानराम ने रिपोर्ट दी कि मेरा भाई प्रकाश अपनी बाइक पर गांव खमीशा धानमंडी से कीटनाशक लेकर बलजिन्द्र सिंह निवासी 86 जीबी के साथ आ रहा था। जब दोनों गाव 78 जीबी के निकट पहुंचे, तो सामने से आ रही पिकअप जीप ने प्रकाश की बाइक में टक्कर मार दी। 

No comments