ज्वैलर्स का ताला तोड़ कर तीन किलो चांदी के जेवर, सोना व नगदी चोरी
हनुमानगढ़ के रावतसर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव गंधेली में स्थित एक ज्वैलर्स का ताला तोड़ कर लाखों रुपए की चांदी के जेवरात, सोने के जेवरात व नगदी चोरी कर ली गई। पुलिस ने दुकानदार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव सरदारपुरा खालसा निवासी स्वर्णकार रोहिताश पुत्र भालाराम सोनी ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी दुकान को बंद करके अपने घर लौट आया था। 13 जनवरी की रात 1 बजे से तीन बजे तक अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़ कर तीन किलो चांदी की 10-12 पायल, पांच ग्राम सोने के आभूषण, गल्ले में रखी करीब 10-12 हजार रुपए की नगदी चोरी करके ले गये।

No comments