Breaking News

फार्म हाउस से लौट रहा थर्मल कर्मचारी गंभीर घायल


श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार थर्मल प्लांट का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।  यह कर्मचारी अपने फार्म हाउस से बाइक पर ड्यूटी पर जा रहा था। पिछले एक माह से शहर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। 
पुलिस के अनुसार हादसे में राम सिंंह जटसिख निवासी एसटीपीएस थर्मल कॉलोनी घायल हो गया था। उसकी पत्नी राजकौर ने रिपोर्ट दी कि  मेरा पति राम सिंह थर्मल प्लांट में ऑपरेटर है।
विगत 17 दिसम्बर की सुबह पौने 12 बजे मेरे पति बाइक पर सवार होकर फार्म हाउस से ड्यूटी पर जा रहे थे। फार्म से करीब दो किमी दूर सामने से आ रहे बाइक सवार विक्रम सिंह पुत्र मिठू सिंह निवासी शेखमवास अलवर हाल निवासी प्रभातनगर थर्मल ने टक्कर मार दी। 

No comments