Breaking News

मांग बढऩे से सब्जियों के भावों में आने लगी तेजी


श्रीगंगानगर में ठंड की वजह से खेतों में सब्जियों  की तुड़ाई कम होने और मांग बढऩे से सब्जी के भावों में तेजी आने लगी है।  गुरुवार को सब्जी मंडी में बोली पर आलू, प्याज, पत्ता गोभी, गाजर व  टमाटर के भाव स्थित रहे तो  फूलगोभी व खीरा में अचानक उछाल आ गया।
सब्जी व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि अब सब्जी की मांग बढऩे लगी है, इसी वजह से भाव भी तेज होने लगे हैं। सब्जी व्यवसायी गौरव बतरा ने बताया कि  गुरुवार को फूलगोभी 35, पत्ता गोभी 11-12, मूली 10-11, गाजर 10-11, खीरा 35,  अदरक 62, मटर 30-32, टमाटर 33-34, और हरा छोलिया 100 रुपए प्रति किलो के भाव से बिका।

No comments