ग्राम पंचायत में एमएलए कोटे से हो रहे निर्माण कार्य का विरोध
हनुमानगढ़ के भादरा पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रासलाना में विधायक कोटे से करवाए जा रहे निर्माण कार्य का विरोध हो गया। दो जनों ने निर्माण कार्य को क्षतिग्रस्त करके प्रशासक के साथ मारपीट व गाली गलौच किया। पुलिस ने प्रशासक की रिपोर्ट पर कई ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव रासलाना के प्रशासक भीम सिंह ने रिपोर्ट दी कि एमएलए कोटे से गांव में गौरव पथ के दोनों साइड इंटरलॉक सड़क व नाली का निर्माण करवाया जा रहा है। मिस्त्री बलराम, गांव में कृष्ण पुत्र रामजीलाल के घर के आगे निर्माण कार्य कर रहा था। इसी दौरान कृष्ण ने निर्माण कार्य रूकवा दिया। मिस्त्री को धमकी देकर भगा दिया। वहां पड़ी निर्माण सामग्री उठा कर ले गया। सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा, तो दीपक जाट, अभिषेक व इन्द्रावती ने बताया कि कृष्ण घर में नहीं है।

No comments