Breaking News

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बिजली का खम्भा टूटा


श्रीगंगानगर के सेतिया कॉलोनी-बसंती चौक मार्ग पर बीती रात तेज रफ़्तार कार ने बिजली के खम्भे में टक्कर मार दी। इस हादसे में टक्कर मारने वाली कार सहित तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गई, जो सड़क पर खड़ी थी। कार की टक्कर की आवाज सुन कर मौहल्ले में लोगों की नींद खुल गई। इसके बाद कार सवार तीन-चार युवक मौके से फरार हो गये। सुबह विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर विद्युत सप्लाई बहाल करने का कार्य शुरू किया।
मौहल्लेवासियों ने बताया कि कार रंग की तेज रफ्तार कार ने खम्भे में टक्कर मार दी। खम्भा टूट कर एक कार पर गिर गया। इसी दौरान वहां खड़ी एक और कार क्षतिग्रस्त हो गई। विद्युत की तारें कारों पर गिर गई। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। 

No comments