Breaking News

जैसलमेर में शीतलहर थमी, पाले से फसलें खराब


जैसलमेर में पिछले कई दिनों से जारी 'हाड़ कंपाने वाली' शीतलहर के बीच मंगलवार और बुधवार को मौसम के मिजाज में आंशिक बदलाव देखा गया। बर्फीली हवाओं की रफ्तार थमने और दिन भर खिली धूप के कारण जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, राहत के बावजूद सर्दी का तीखा असर अब भी बरकरार है। अधिकांश इलाकों में झाडिय़ों, गाडिय़ों और खेतों में ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई थीं। इस पाले के कारण रबी की मुख्य फसलों— जीरा, चना, सरसों, ईसबगोल और अरंडी को काफी नुकसान पहुंचा है।

No comments