सबरीमाला मंदिर में घी बिक्री को लेकर बड़ा आरोप
केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में सोने की कथित लूट के बाद अब प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी को लेकर बड़ा वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। घी की बिक्री के नाम पर लाखों रुपये के गबन के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए केरल हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
आरोप है कि महज दो महीनों के भीतर मंदिर में घी के प्रसाद की बिक्री के दौरान करीब 35 लाख रुपये की वित्तीय हेराफेरी की गई। इस अनियमितता की भनक सबसे पहले मंदिर के विजिलेंस अधिकारी को लगी।

No comments