ग्रामीणों ने पकड़ा गौ तस्कर, मारपीट के बाद ट्रॉमा वार्ड में भर्ती
खैरथल-तिजारा जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास गौ तस्करी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने खेत में चर रही तीन गायों को ले जाते हुए एक गौ तस्कर को पकड़ लिया। आरोप है कि पकडऩे के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गौ तस्कर को पुलिस ने अलवर के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है।
ट्रॉमा वार्ड में भर्ती घायल की पहचान साहुन के रूप में हुई है। साहुन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह पहली बार अली शेर और खन्ना नामक दो व्यक्तियों के साथ गया था।

No comments