रेलवे का नॉन-इंटरलॉकिंग कायर्: कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड में अटेली, मिर्जापुर, बाछोद और नारनौल स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके कारण कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी और बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव होगा।
इस दौरान चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के बजाय परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा से चलेगी। परिवर्तित मार्ग में अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा।
इस दौरान चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के बजाय परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा से चलेगी। परिवर्तित मार्ग में अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा।

No comments