Breaking News

पशुओं का इलाज छोड़ बीमा में उलझे पशु चिकित्सक, लक्ष्य भारी और सुविधाएं नाकाफी


राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना इन दिनों पशु चिकित्सकों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। हालात यह हैं कि जिन डॉक्टरों का मूल दायित्व बीमार पशुओं का इलाज करना है, वे गांव-गांव घूमकर पशुओं का बीमा करने में जुटे हुए हैं। इससे न केवल पशु चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, बल्कि खुद पशु चिकित्सक भी मानसिक और प्रशासनिक दबाव में आ गए हैं।
डॉक्टरों का आरोप है कि उन्होंने समय पर बीमा प्रक्रिया पूरी की, लेकिन निजी सर्वेयर ने फोटो अपलोड नहीं किए, इसके कारण पशु चिकित्सकों की मेहनत पर पानी फिर गया। तकनीकी और एजेंसी स्तर की खामियों के कारण भुगतान और पॉलिसी दोनों लटकी हुई हैं।

No comments