कोहरे के कारण बस व ट्रक में टक्कर, हादसे में 1 की मौत, 4 अन्य लोग घयाल
पाली के सुमेरपुर में पर कोहरे के कारण बस व ट्रक में टक्कर हो गई है. इस हादसे में 1 की मौत हो गई है. वहीं 4 अन्य लोग भी घयाल हो गए हैं. बस दिल्ली से जालोर के भीनमाल की ओर जा रही थी.
शव को सांडेराव मोर्सरी में रखवाया गया है. डीएसपी जितेंद्र सिंह घटनास्थल पहुंचे हैं. सांडेराव थाना अधिकारी शामराज सिंह चारण मामले की जांच कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने घटना पर दुख जताया है.
शव को सांडेराव मोर्सरी में रखवाया गया है. डीएसपी जितेंद्र सिंह घटनास्थल पहुंचे हैं. सांडेराव थाना अधिकारी शामराज सिंह चारण मामले की जांच कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने घटना पर दुख जताया है.

No comments