Breaking News

किसानों की आय बढ़ाने वाली 'सुपर किस्मÓ तैयार

बीकानेर स्थित भारतीय मूंगफली अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र ने मूंगफली उत्पादक किसानों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. संस्थान ने मूंगफली की एक नई और उन्नत किस्म 'आरजी-638' विकसित की है. लंबे समय तक चले वैज्ञानिक परीक्षणों के बाद अब यह किस्म वर्ष 2026 के सीजन में किसानों को बुवाई के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी. संस्थान के तकनीकी अधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत इसका कम समय में पककर तैयार होना है. जहां पारंपरिक मूंगफली किस्मों को तैयार होने में लगभग 150 दिन का समय लगता है. वहीं आरजी-638 मात्र 120 से 125 दिनों में पूरी तरह तैयार हो जाती है.

No comments